Fill Application Form
ग्लोबल कृषि एवं कृषक विकास संस्थान, ग्लोबल सीड, ग्लोवल रिसर्च सेन्टर, नरसारा, भारत, कृषक वाटिका मासिक कृषि पत्रिका के तकनीकी सहयोग से खुशहाल किसान एग्रीमार्ट खोला जा सकता है जिसके अंतर्गत जैविक खाद, जैव पदार्थ कृषि रक्षा रसायन, छोटे कृषि यंत्र, पादप संरक्षण, औषधीय फसलों के बीज, धान, गेहूँ, दलहन, सब्जियों व फूलों के बीच, कृषक प्रशिक्षण, अद्यतन तकनीकों की जानकारी केन्द्र द्वारा सीधे किसानों को उपलब्ध करवाई जायेगी। प्रमाणित एवं उच्च गुणवत्ता के बीज, खाद, कृषि यंत्र, मृदा परीक्षण (सूक्ष्म व सामान्य), जल परीक्षण व उपलका अन्य सुविधायें बाजार भाव से 21% या अधिक छूट देकर उपलब्ध करवाई जायेगी। प्रत्येक गांव पंचायत स्तर पर परियोजना का संचालन क्रियान्वयन के लिये मानदेय आधारित परियोजना सहायकों का चयन व प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जो कि किसान कार्ड, मृदा परीक्षण व अद्यतन तकनीकी की जानकारी किसानों के दे रहे हैं।
खुशहाल किसान एग्रीमार्ट में उपलब्ध सेवाएँ:
पात्रता व शर्तें:
पंजीकरण शुल्क: 2750 रू.। प्रथम आर्डर पर 10,000 रू. न्यूनतम। जब भी आपका आर्डर 10,000 या 10,000 से अधिक का होता है तो बिना किसी डिलीवरी चार्ज के माल आपके एग्रीमार्ट तक पहुँचा दिया जाता है।
ग्लोबल गांव पौधशाला कार्यक्रम:
अब हर ग्राम पंचायत में तैयार होगी अपनी नर्सरी। प्रत्येक वर्ष होने वाले पौधरोपण के लिए प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप पौध उगाने के लिए 50,000 पौध की क्षमता की पौधशाला तैयार की जाएगी। ये पौधे ग्राम पंचायत क्षेत्र में लगाए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में वन आवरण बढ़ाने और किसानों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से तैयार की जाने वाली नर्सरी में पौध उगाने के लिए जागरूक किसानों व किसान उत्पादक संगठन (FPO) की मदद ली जाएगी। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग जागरूक किसानों/उद्यमी महिलाओं को पौधशाला स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान कर प्रोत्साहित करेगा। किसान निजी या फिर किराए की भूमि पर ग्राम पंचायत स्थानीय आवश्यकता के मुताबिक 50 हजार पौध की पौधशाला स्थापित करेंगी। पौधों की प्रजातियों और बीज के चयन के लिए भी पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारी सहयोग करेंगे। वर्षा कॉल में पौधरोपण के लिए ग्राम पंचायतें मनरेगा के अंतर्गत पौध की खरीद कर ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थल, चारागाह की भूमि, सड़कों के किनारे और किसानों की जमीनों पर लगाएंगी।
किसानों को अपनी पसंद के मिलेंगे पौधे:
ग्राम पौधशाला में उन्हीं पौधों को उगाया जाएगा, जिनकी स्थानीय किसानों को आवश्यकता होगी। ऐसे में किसान न केवल पौध स्वयं भी खरीद करेंगे बल्कि उनका संरक्षण भी करेंगे।
पात्रता व शर्तें - ग्लोबल गांव पौधशाला कार्यक्रम के लिए:
आवेदन शुल्क: ₹ 2750/- मात्र
सम्पर्क - 7390059968