Fill Application Form
ग्लोबल फाउण्डेशन किसानों की आय में वृद्धि व कृषि में युवाओं की भूमिका को समझते हुए आन लाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है जिसमें मुख्य रूप से मशरूम उत्पादन, वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद) पर प्रत्येक माह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करता है जिसमें पंजीकरण कराया जा सकता है अपने घर से लाइव प्रशिक्षण प्राप्त करने की व्यवस्था की जाती है और उसके लिए आवश्यक सामग्री,निवेश व लाभ के बारे में जानकारी ही नहीं आपके निकटवर्ती प्रसार कार्यकर्ता द्वारा हर तरह से सहयोग प्रदान किया जाता है। उसके साथ-साथ आपके तैयार उत्पाद को पुनर्खरीद अनुबंध (Buy back agriment)के तहत बाजार भी उपलब्ध करवाया जाता है।
ग्लोबल फाउण्डेशन सोसायटी द्वारा संचालित किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम (कृषि वैज्ञानिक/विशेषज्ञ आपके द्वार)
मशरूम उत्पादन
आवश्यक सामग्री : गेहूँ का भूसा, गेहूँ का चोकर, खाद, कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट, यूरिया, पोटास, सिंगल सुपर फास्फेट, शीरा
वर्मी कम्पोस्ट (केंचुआ खाद)
आज के बढ़ते प्रदूषण और केमिकल युक्त भोजन से स्वास्थ्य की बहुत सारी समस्याएं जाने लगी हैं इसीलिए लोगों का रूझान अब जैविक खेती की ओर बढ़ा है, ऐसे में जैविक खेती करने वाले वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग अधिक करते हैं, इसलिए वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन आसान व लाभकारी है।
आवश्यक सामग्री - गोबर, पराली, जूट वाले बोरे केंचुआ और पौधों के अवशेष, नीम के पत्ते
आवेदन शुल्क: ₹ 100/- मात्र
सम्पर्क - 7390059968